दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'काइली जेनर करती है सिक्योरिटी पर करीब 400,000 डॉलर का खर्चः' जेनर

कैटलीन जेनर जो फिलहाल 'आई एम सेलिब्रिटी... मुझे यहां से बाहर निकालो!' में कंटेस्टेंट हैं उन्होंने कंफर्म किया कि फेमस फैमिली हर जगह हमेशा सिक्योरिटी के साथ जाती है.

Kylie Jenner spends around $400,000 on security
Kylie Jenner spends around $400,000 on security

By

Published : Nov 30, 2019, 11:28 AM IST

वॉशिंगटनः जब सुरक्षा की बात आती है तो, कार्दशियन-जेनर घराना इसे बहुत ही संजीदगी से लेता है और अपने घर से बिना भरपूर सिक्योरिटी गार्ड्स के नहीं निकलते हैं.

ब्रिटिश रियलिटी सीरीज की अन्य कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कैटलीन जेनर ने खुलासा किया कि कार्दशियन्स स्टार्स के साथ बराबरी रखते हुए वे हर जगह सिक्योरिटी के साथ जाती है. उन्होंने 'मैं सेलिब्रिटी हूं... मुझे यहां से बाहर निकालो' में इस बात का खुलासा किया.

एक्टर क्लिफ पैरिसी ने पूछा, 'क्या तुम लोगों के साथ हर जगह सिक्योरिटी जाती है जहां तुम जाते हो?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 70 वर्षीय स्टार ने इस पर जवाब दिय, 'हर जगह'.

पढ़ें- बिग बी ने 'भूतनाथ रिटर्न्स' को-एक्टर ऊषा जाधव को IFFI में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई

बातचीत को जारी रखते हुए , उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी सबसे छोटी बेटी काइली जेनर अपनी सुरक्षा पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती है.

कैटलीन ने कहा, 'मैं शर्त लगा सकती हूं कि काइली करीब(300,000) और 400,000 डॉलर प्रति महीने के बीच खर्च कर देती है. एक टन के करीब पैसा.'

जहां उन्होंने माना कि यह दुख की बात है कि उनके बच्चे बिना सिक्योरिटी के कहीं नहीं जाते लेकिन उन्होंने यह भी जिक्र किया कि अब वे इतने सालों से इसके आदि हो गए हैं.

कैटलीन ने कहा, 'वे इसके आदि हो गए हैं. वे हमेशा से ऐसा कर रहे हैं. उन्हें आसपास सिक्योरिटी के लोग पसंद है.'

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details