हैदराबाद :अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी और मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) ने सोशल मीडिया पर अपनी सुनहरी तस्वीर फैंस संग साझा की है. इस तस्वीर में काइली टॉपलेस हैं. तस्वीर में काइली सोने कि बिकिनी बॉटम के साथ डस्ट में रंगी हुई है. काइली ने आखों को स्मोकी लुक, गोल्ड हूप्स और फुल ब्लोआउट उनके लुक को पूरा कर रहा है.
दरअसल, आगामी 10 अगस्त को काइली का 24वां जन्मदिन है और अपने जन्मदिन से पहले काइली ने अपने फैंस को यह सुनहरा तोहफा दिया है. गौरतलब है कि काइली जन्मदिन के मौके पर एक ब्यूटी ब्रांड के लिए 24 हजार गोल्ड थीम वाला स्टोर लॉन्च करेंगी.
इस शानदार तस्वीर को शेयर काइली ने लिखा, 'आह, मेरे जन्मदिन में आठ दिन बचे हैं और मुझे इस दिन अपना एक और बर्थडे कलेक्शन के लिए मनाना पड़ा, मेरे 24वें बर्थडे पर 24 हजार सोने की एक थीम 10 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है. मैं इस कलेक्शन को साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. एटदरेटकाइलीकॉस्मेटिक से जुड़े रहें.'
काइली सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हैं और उनके फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है. काइली के फैंस को उनके बर्थडे का इंतजार रहता है. काइली भी अपने फैंस को नाराज नहीं करती हैं. वह अपने फैंस संग अपनी ताजा-ताजा तस्वीरें शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में काइली अपनी बोल्ड तस्वीरें भी फैंस के लिए भेजती हैं.
ये भी पढे़ं : सोनू सूद के नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर रिलीज, देखें