दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काइली जेनर हुईं अस्पताल में भर्ती! - काइली जेनर

रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को खतरनाक फ्लू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

kylie

By

Published : Sep 26, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:03 AM IST

लॉस एंजलिसः रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. स्टार के शरीर में खतरनाक फ्लू जैसे सिम्टम्स नजर आए हैं.


एक न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, काइली को अचानक जी मचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. काइली टॉप क्लास डॉक्टर्स से अपना इलाज करवा रहीं हैं.

अपनी बिमारी के कारण स्टार ने अपना पैरिस का फैशन वीक ट्रिप भी कैंसिल कर दिया है.

पढ़ें- केंडल जेनर पर फेस्टिवल स्कैंडल मामले में हुआ केस!

अपनी सेहत के बारे में अपडेट देते हुए जेनर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हाय गायज... जैसा कि आप जानते हैं, मैं पैरिस फैशन वीक में बैलमेन शो के लिए पैरिस जाने को तैयार हो रही थी.'

'दुर्भाग्य से मैं बहुत बीमार हो गई और यात्रा करने में असमर्थ हूं. इस शो को मिस करने पर मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मैं जानती हूं मेरी अमेजिंग टीम और शहर में इवेंट के लिए मौजूद मेरे दोस्त, मेरी सहायता करेंगे. ऑलिवर के साथ इस कलेक्शन को बनाना सपना था. यह कलेक्शन सिर्फ रनवे के लिए नहीं था... मैंने यह बनाया था ताकि आप इसे जिंदगी में एक बार तो इस्तेमाल कर सकें.'
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details