लॉस एंजलिसः रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. स्टार के शरीर में खतरनाक फ्लू जैसे सिम्टम्स नजर आए हैं.
काइली जेनर हुईं अस्पताल में भर्ती! - काइली जेनर
रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को खतरनाक फ्लू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, काइली को अचानक जी मचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. काइली टॉप क्लास डॉक्टर्स से अपना इलाज करवा रहीं हैं.
अपनी बिमारी के कारण स्टार ने अपना पैरिस का फैशन वीक ट्रिप भी कैंसिल कर दिया है.
पढ़ें- केंडल जेनर पर फेस्टिवल स्कैंडल मामले में हुआ केस!
अपनी सेहत के बारे में अपडेट देते हुए जेनर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हाय गायज... जैसा कि आप जानते हैं, मैं पैरिस फैशन वीक में बैलमेन शो के लिए पैरिस जाने को तैयार हो रही थी.'