दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्पेंसर' में क्रिस्टन स्टीवर्ट निभाएंगी प्रिंसेस डायना का किरदार - क्रिस्टन स्टीवर्ट प्रिंसेस डायना

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने पाब्लो लारेंन के निर्देशन में बनने वाली सीरीज 'स्पेंसर' में प्रिंसेस डायना का रोल हासिल कर लिया है. आने वाली ड्रामा में उस समय को दिखाया जाएगा जब वेल्स की स्वर्गीय राजकुमारी ने प्रिंस चार्ल्स के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया.

Kristen Stewart, Princess Diana, Spencer
'स्पेंसर' में क्रिस्टन स्टीवर्ट निभाएंगी प्रिंसेस डायना का किरदार

By

Published : Jun 18, 2020, 2:26 PM IST

वॉशिंगटनः 'ट्वाइलाइट' अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट पाब्लो लारेंन (Pablo Larrain) द्वारा निर्देशित ड्रामा सीरीज 'स्पेंसर' में प्रिंसेस डायना का किरदार निभाने वाली हैं.

स्वर्गीय आइकॉन ने ब्रिटिश राजशाही घराने में शादी की थी और बतौर लेडी डायना स्पेंसर उनका निधन 1997 में एक कार क्रैश के बाद पेरिस में हुआ.

आने वाली सीरीज में उस समय को दिखाया जाएगा जब ब्रिटिश राजघराने के साथ छुट्टियां बिताते वक्त वेल्स की स्वर्गीय राजकुमारी प्रिंस चार्ल्स के साथ अपनी शादी तोड़ने का फैसला लेती हैं.

स्टीवन नाइट द्वारा लिखी गई फिल्म का प्रोडक्शन 2021 में शुरू होगा. इसे लारेंन और जुआन दे डोइस लारेंन (Juan de Dios Larrain) मिलकर अपने प्रोडक्शन फैबुला बैनर तले निर्मित कर रहे हैं, जिसमें उनका साथ जोनस डॉर्नबाच (Jonas Dornbach), जानीन जैकॉस्की (Janine Jackowski) और पॉल वेबस्टर देंगे.

पढ़ें- 'घोस्टबस्टर्स' सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू, निर्देशक ने दी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मनेशन एंटरटेनमेंट जिसके पास इस प्रोजेक्ट के इंटरनेशनल राइट्स हैं वह फिल्म को आने वाले वर्चुअल कांस मार्केट में खरीददारों को फिल्म से परिचित कराएगी.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details