दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रॉबर्ट पैटिन्सन द्वारा बैटमैन प्ले करने पर खुश हैं क्रिस्टन स्टयूवर्ट - robert pattinson in new batman role

हॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री क्रिस्टन स्टयूवर्ट ने कहा कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिन्सन को बैटमैन का रोल मिलने पर बहुत खुश हैं. उन्हें लगता है कि रॉबर्ट के पास ब्रूस वेन का कैरेक्टर प्ले करने के लिए 'पर्फेक्ट चीकबॉन्स' हैं.

batman

By

Published : Sep 8, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:24 PM IST

वॉशिंगटनः एक्टर क्रिस्टन स्टयूवर्ट को लगता है कि उनके एक्स बॉयफ्रैंड रॉबर्ट पैटिन्सन ही 'इकलौते व्यक्ति' हैं जो बैटमैन का रोल प्ले कर सकते हैं. ऐसा लगता है कि ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री के मन में रॉबर्ट के लिए कोई गुस्सा नहीं है.


जब अभिनेत्री टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सीबर्ग' को प्रमोट कर रहीं थीं तब अभिनेत्री को उनके 'ट्वाइलाईट' को-स्टार पैटिन्सन के लिए काफी सराहना मिली.

रेड कार्पेट पर क्रिस्टन से पूछा गया कि अब उनके एक्स-बॉयफ्रेंड बैटमैन का रोल करने वाले हैं तो उन्हें कहा कि उनके पास कहने के लिए सिर्फ पॉजिटिव बाते हैं.

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि सिर्फ वही है जो यह पार्ट प्ले कर सकता है."

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा, आथिया और लारा ने गुरूजी वीरू कृष्ण्ण की मृत्यु पर जताया शोक!

आगे जोड़ते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, यह क्रेजी है. मैं बहुत, बहुत, बहुत खुश हूं. मैंने इसके बारे में सुना, और मैं ऐसी हो गई जैसे- ओह मैन! यह शानदार है."

अभिनेत्री ने यह भी माना कि रॉबर्ट के पास क्राइम फाइटिंग बिलियनर प्लेबॉय ब्रूस वेन जैसे 'पर्फेक्ट चीकबॉन्स' भी हैं.

फिल्ममेकर मैट रीवेस जिनका 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों के पीछे हाथ था, वह रॉबर्ट पैटिन्सन स्टारर बैटमैन की ट्रायोलॉजी को डायरेक्ट करेंगे. बेन फ्लेक आखिरी एक्टर थे जिन्होंने 2016 में 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैनः डॉन ऑफ जस्टिस' और 2017 की 'जस्टिस लीग' में बड़े स्क्रीन पर बैटमैन का रोल प्ले किया था.

ट्रायोलॉजी में पहली बार बैटमैन बने रॉबर्ट पैटिन्सन स्टारर फिल्म की जून 2021 में रिलीज की उम्मीद है.

वर्कफ्रंट पर रॉबर्ट पैटिन्सन आगे 'अंडरवाटर', 'चार्लीज एंजल्स' और 'हैप्पीएस्ट सीजन' में नजर आएंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details