दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रिस्टन को ब्रैड के साथ किस कुछ खास नहीं लगा! - brad pitt and kristen dunst kiss

1994 में ब्रैड पिट के साथ फीचर्ड होने वाली और ऑनस्क्रीन किस करने वाली अभिनेत्री क्रिस्टन ने किस के बारे में बताते हुए उसे घटिया करार दिया.

k

By

Published : Aug 25, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:16 AM IST

लॉस एंजिलसः एक्ट्रेस क्रिस्टन डंस्ट ने हाल ही में ब्रैड पिट के साथ हुए ऑनस्क्रीन किस को ग्रॉस(कुछ खास नहीं) करार दिया. अभिनेत्री महज 11 साल की थीं जब वह इंटरव्यू विथ वैंपायर में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के एक्टर के साथ फीचर्ड हुईं थीं.


1994 की फिल्म में, पिट जो कि तब 30 साल के थे उन्होंने 11 साल की अभिनेत्री को किस किया था.

अपने हालिया इंटरव्यू में क्रिस्टन ने कहा, "हां वह ग्रॉस था... मैं बिल्कुल मानती हूं.. यह बहुत क्रीप होगा अगर 11 साल के तौर पर कहूं कि वह बहुत ग्रेट था. आपको पसंद है, इस बच्चे के साथ कुछ तो गड़बड़ है."

अभिनेत्री जो अपने कैरेक्टर स्पाइडर मैन में मैरी जेन के रूप में सबसे बेहतर जानी जातीं हैं, कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी हैं.

2011 में, एक्ट्रेस को कैनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान भी हासिल हो चुका है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म लार्स वॉन ट्राईज में अपने रोल के लिए मिला था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details