लॉस एंजेलिसः स्वर्गीय हॉलीवुड स्टार किर्क डगलस करीब 6.1 करोड़ डॉलर की अपनी संपत्ति को दान कर गए हैं और सुपरस्टार बेटे माइकल डगलस सहित परिवार को उनकी संपत्ति में से कुछ नहीं मिला.
किर्क का पांच फरवरी को निधन हो गया था. हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किर्क डगलस का निधन 103 साल की उम्र में हुआ. उन्होंने डगलस फाउंडेशन को 5 करोड़ डॉलर दिए है.
चैरिटी पाने वालों में सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी शामिल है जो अल्पसंख्यक और गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है, साथ ही सिनाई टेम्पल जहां किर्क और ऐनी डगलस चाइल्डहुड सेंटर है, कल्वर सिटी का किर्क डगलस थिएटर, और लॉस एंजिल्स में चिल्ड्रन हॉस्पिटल भी लाभार्थियों में शामिल हैं.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किर्क ने बेटे माइकल डगलस के लिए संपत्ति में कुछ भी नहीं छोड़ा है.