दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किर्क डगलस ने निधन से पहले किया सारी संपत्ति को दान - किर्क डगलस माइकल डगलस

हाल ही में दुनिया को अलविदा कह चुके हॉलीवुड लेजेंड किर्क डगलस ने अपनी सारी संपत्ति चैरिटी में दे दी थी, उनके बेटे माइकल डगलस के हिस्से में संपत्ति का कोई भाग नहीं आया.

ETVbharat
किर्क डगलस ने निधन से पहले किया सारी संपत्ति को दान

By

Published : Feb 24, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:05 AM IST

लॉस एंजेलिसः स्वर्गीय हॉलीवुड स्टार किर्क डगलस करीब 6.1 करोड़ डॉलर की अपनी संपत्ति को दान कर गए हैं और सुपरस्टार बेटे माइकल डगलस सहित परिवार को उनकी संपत्ति में से कुछ नहीं मिला.

किर्क का पांच फरवरी को निधन हो गया था. हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किर्क डगलस का निधन 103 साल की उम्र में हुआ. उन्होंने डगलस फाउंडेशन को 5 करोड़ डॉलर दिए है.

चैरिटी पाने वालों में सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी शामिल है जो अल्पसंख्यक और गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है, साथ ही सिनाई टेम्पल जहां किर्क और ऐनी डगलस चाइल्डहुड सेंटर है, कल्वर सिटी का किर्क डगलस थिएटर, और लॉस एंजिल्स में चिल्ड्रन हॉस्पिटल भी लाभार्थियों में शामिल हैं.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किर्क ने बेटे माइकल डगलस के लिए संपत्ति में कुछ भी नहीं छोड़ा है.

पढ़ें- किर्क डगलस ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबी हॉलीवुड इंडस्ट्री

2020 तक, अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोन्स के पति माइकल डगलस की संपत्ति 30 करोड़ डॉलर (2,156 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक) बताई जाती है.

माइकल के अलावा, किर्क डगलस के परिवार में उनकी दूसरी पत्नी ऐनी और दो अन्य बेटे जोएल और पीटर भी हैं.

हालांकि 1.1 करोड़ डॉलर की बाकी रकम को पाने वाले के बारे में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details