दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कॉलेज में बच्चों के एडमिशन के लिए प्रसिद्धि का सहारा नहीं लेंगी किम - Keeping Up with the Kardashians

किम ने कहा, 'अगर उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिलता है तो मैं किसी भी तरह के विशेष अधिकार का प्रयोग कर उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहूंगी जहां वे फल-फूल न सकें.'

PC-Instagram

By

Published : Apr 22, 2019, 9:39 PM IST

लॉस एंजेलिस: रिएलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियां वेस्ट का कहना है कि वह कॉलेज में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कभी भी अपनी प्रसिद्धि का फायदा नहीं उठाएंगी.

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय रिएलिटी स्टार अपने और कान्ये वेस्ट के चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. नॉर्थ (5), सैंट (3) और शिकागो (14 महीना) की मां किम कार्दशियां ने कहा कि अगर उनके बच्चों के पास आवश्यक कौशल नहीं हैं तो उन्हें जबरदस्ती कॉलेज में डालने का कोई फायदा नहीं है.

सीएनएन को दिए एक आगामी साक्षात्कार में किम ने कहा, 'अगर उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिलता है तो मैं किसी भी तरह के विशेष अधिकार का प्रयोग कर उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहूंगी जहां वे फल-फूल न सकें.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे जितना हो सके जमीन से जुड़े रहें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details