दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किम कार्दशियां ने गर्भावस्था के कड़वे अनुभव साझा किए - SKIMS कपड़ों की रेंज

एक इंटरव्यू के दौरान किम कार्दशियां ने गर्भावस्था के दौरान उन्हें हुई दिक्कतों के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रीक्लेंपसिया या टॉक्सिमिया नामक एक समस्या थी, जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी.

Kim Kardashian recalls ordeals of pregnancy
Kim Kardashian recalls ordeals of pregnancy

By

Published : Dec 14, 2019, 1:19 PM IST

लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने गर्भावस्था के दौरान के अपने कुछ कड़वे अनुभवों के बारे में खुल कर बताया. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि एक साल के अंदर वह पांच ऑपरेशन से गुजर चुकी हैं और इनमें से आधे ऑपरेशन गर्भावस्था से हुए नुकसान के कारण करवाने पड़े.

उन्हें प्रीक्लेंपसिया या टॉक्सिमिया नामक एक समस्या थी और उसी की वजह से उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद उसकी नाल बाहर नहीं निकली थी, लेकिन वह अंदर ही अंदर खतरनाक रूप से बढ़ रहा था और इसी कारण दूसरे बच्चे को जन्म देने के पहले उसे निकालने के लिए उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी.

रिपोर्ट के अनुसार, किम ने अपने चारों बच्चों के पैदा होने के दौरान मुश्किल भरे मेडिकल रूट के बारे में अपने कपड़ों के नए रेंज स्कीम्स के कैंपेन के दौरान बात की. वीडियो में किम कह रही हैं, "जब मैं नॉर्थ को जन्म देने वाली थी, तब मुझे प्रीक्लेंपसिया या टॉक्सिमिया नामक समस्या थी, जिसकी वजह से मॉम ऑर्गन बंद होना शुरू हो जाता है."

पढ़ें- रायन रेनॉल्ड्स ने केट बेकिंस्ले जैसा दिखने के बारे में की खुलकर बात-चीत

किम ने आगे कहा, "इससे बचने का एक ही तरीका था और वह था बच्चे को जन्म देना." क्लिप में उन्होंने बाद में विस्तार से बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद भी उसका नाल बाहर नहीं निकला और उनके गर्भाशय में बढ़ रहा था.

किम ने आगे कहा, "इन सब के बाद मुझे एक साल के अंदर पांच अलग-अलग सर्जरी करानी पड़ी."हालांकि सभी कड़वे अनुभवों के बाद भी वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उनके पास बेहद प्यारे बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details