लॉस एंजेलिस : रिएलिटी टीवी स्टार और हॉलीवुड पर्सनालिटी किम कार्दशियन ने रविवार को अपनी शादी के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया.
अपनी शादी की सालगिरह पर स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए पति को खास अंदाज में बधाई दी.
छठी वेडिंग एनिवर्सरी पर मॉडल और मीडिया पर्सनालिटी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और रैपर केन वेस्ट के गालों पर किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की. साथ में लिखा, '6 साल बीत गए; अंत तक हमेशा साथ चलेंगे.'
पोस्ट के साझा होते ही किम के लाखों चाहने वालों ने मुबारकबाद और प्यार भरे कमेंट्स करना शुरू कर दिए, इनमें कुछ दोस्त और सेलिब्रिटीज के भी थे.