दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किम कार्दशियन ने परिवार को गिफ्ट की खास वर्कआउट मशीनें - किम कार्दशियन क्रिसमस गिफ्ट्स

किम कार्दशियन ने अपनी मां क्रिस जेनर और बहनों कॉर्टनी, खोले, केंडल और काइली के लिए क्रिसमस प्रेजेंट के तौर पर खास बॉटम वर्कआउट मशीनें खरीदी हैं.

Kim Kardashian gifts bottom workout machines
Kim Kardashian gifts bottom workout machines

By

Published : Dec 23, 2019, 8:57 AM IST

लॉस एंजेलिसः रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने अपनी मां और बहनों के लिए बॉटम वर्कआउट मशीनों को खरीदा और उन्हें गिफ्ट दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कीपिंग अप विथ कार्दशियन्स' स्टार ने अपने परिवार में अपनी बहनों--कॉर्टनी, खोले, केंडल और काइली के अलावा अपनी मां क्रिस जेनर के लिए मशीनों की खरीद की, जिसका वादा है कि वह फास्ट, आरामदायक और बेहतरीन रिजल्ट्स देता है.

किम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'मैंने अपनी बहनों और मां केलिे क्रिसमस प्रेजेंट खरीद लिया है लेकिन मैंने अपने लिए भी एक प्रेजेंट लिया है. मैं अभी वर्कआउट कर रही हूं और मैं आपको दिखाने वाली हूं कि मैंने उनके लिए क्या खरीदा है. उम्मीद है मेरी बहनों और मां को यह पसंद आए!'

किम ने वीडियो में अपनी पर्सनल फिटनेस ट्रेनर मेलिसा एलकांतारा को भी फीचर किया.

पढ़ें- रफ्तार ने कॉन्सर्ट में की CAA की आलोचना

स्टार ने आगे कहा, 'मेलिसा इसे टेस्ट कर रही है. यह डीबी मेथड है और यह मैंने अपनी बहनों के लिए लिया है, मेरी सभी बहनों और मेरी मां के लिए यह उनके क्रिसमस प्रेजेंट में से एक है. मुझे यह मेरी बैक में बहुत महसूस हो रहा है. उन्हें यह आज मिलने वाला है.'

क्रिस को अपना प्रेजेंट पहले ही मिल चुका है, अभिनेत्री ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी के खास क्रिसमस प्रेजेंट को दिखाते हुए उत्सुकता जाहिर की थी.

वीडियो शेयर करते हुए फिटनस गिफ्ट को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा था, 'किम, इस बड़े से बॉक्स में जो तुमने मुझे भेजा है ऐसा क्या है जो दुनिया में है? यह बॉक्स मेरे जितना बड़ा है. ऑह माई गॉश. किम, यह बहुत कमाल का है. क्या यह बॉटम मशीन है?'इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details