दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किम कार्दशियन का बीच पर इन्जॉय करने का अंदाज सबसे जुदा, देखें तस्वीरें - किम कार्दशियन का लुक

अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस किम कार्दशियन (Kim Kardashian) जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. किम का बीच पर इन्जॉय करने का अंदाज भी बाकी की अभिनेत्रियों से जुदा है. इन तस्वीरों में देखें किम कार्दशियन का बीच लुक और बोल्ड अंदाज.

किम कार्दशियन
किम कार्दशियन

By

Published : Aug 5, 2021, 6:24 PM IST

हैदराबाद :हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी फिल्मों के अलावा वेकेशन पर बीच (Beach) और स्विमिंग पूल (Swimming Pool) पर अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर होती हैं.

किम कार्दशियन

हर एक्ट्रेस का इन्जॉय करने का अंदाज अलग-अलग है, लेकिन इनमें से जिसका अंदाज सबसे अलग है वो हैं अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस किम कार्दशियन (Kim Kardashian) जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

किम कार्दशियन

किम का बीच पर इन्जॉय करने का अंदाज भी बाकी की अभिनेत्रियों से जुदा है. इन तस्वीरों में देखें किम कार्दशियन का बीच लुक और बोल्ड अंदाज.

किम कार्दशियन

किम इंस्टाग्राम पर छठीं सबसे ज्यादा फॉलो की जानी वाली पर्सनैलिटी हैं. लिस्ट में पहला नाम फुटबॉलर क्रिस्टानो रोनाल्डो का है.

किम कार्दशियन

वहीं, ट्विटर पर फैन फॉलोइंग के मामले में किम 12वें नंबर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने किम को एक स्थान नीचे गिराकर 11वें स्थान पर जगह बनाई हुई है.

किम कार्दशियन

किम का रियलिट शो 'कीपिंग अप' पिछले 14 सालों से हिट है. किम अभी तक तीन पार्टनर रख चुकी हैं, जिसमें डेमन थॉमस, क्रिस हम्फ्रीस और कान्ये वेस्ट का नाम शामिल है. बता दें, इस साल फरवरी में कान्ये से तलाक की अर्जी दायर की हुई है.

किम कार्दशियन

किम को डिजास्टर मूवी (2008), डीप इन दा वैली (2009) और टेंपटेशन (2013) जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया है. साभार- इंस्टाग्राम (किम कार्दशियन)

ABOUT THE AUTHOR

...view details