दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किम कार्दश‍ियन ने 2021 की शुरुआत शाकाहारी आहार के साथ की - किम कार्दश‍ियन 2021 की शुरुआत

मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दश‍ियन ने शाकाहार को अपना लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

Kim Kardashian begins 2021 with plant-based diet
किम कार्दश‍ियन ने 2021 की शुरुआत शाकाहारी आहार के साथ की

By

Published : Jan 10, 2021, 12:17 PM IST

लॉस एंजेलिस :रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने मांस और दूध से बने उत्पादों को त्याग दिया है. उन्होंने नए साल की शुरुआत शाकाहारी आहार से की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, किम ने आध्यात्मिकता में भी गंभीरता दिखाई है. वह नियमित रूप से बाइबल स्टडी क्लास में भाग ले रही हैं.

बता दें कि कथित तौर पर रैपर पति कान्ये वेस्ट के साथ तलाक ले रही रियलिटी टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने आहार परिवर्तन की घोषणा की है. किम ने मांस के उत्पादन से भरे फ्रिज की एक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ लिखा, 'किसी ने सुना कि मैंने शाकाहार अपना लिया है.'

पढ़ें : कैपिटोल हिल विद्रोह ने ट्रंप को इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया : जॉर्ज क्लूनी

उन्होंने बहन ख्लो कार्दशियन के साथ वर्कआउट सेशन की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने बताया कि वह इस साल फिटनेस कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details