दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना से बचाव : किम करेंगी 1 मिलियन डॉलर की मदद, वॉर्नर मीडिया बनाएगी रिलीफ फंड

कई सेलेब्स के बाद टीवी पर्सनालिटी किम कार्दशियन ने भी कोरोना से बचाव में अपना योगदान देने का फैसला किया है. उनका ब्रांड 'स्किम्स' 1 मिलियन डॉलर का दान देगा. वहीं फिल्म कंपनी वॉर्नर मीडिया ने अपने प्रोडक्शन कर्मचारियों के लिए 100 मिलियन डॉलर का रिलीफ फंड बनाने की शपथ ली है.

ETVbharat
कोरोना से बचाव : किम करेंगी 1 मिलियन डॉलर की मदद, वॉर्नर मीडिया बनाएगी 100 मिलियन डॉलर का रिलीफ फंड

By

Published : Mar 28, 2020, 11:12 AM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी टीवी की सबसे मशहूर पर्सनालिटी किम कार्दशियन वेस्ट भी अब उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो कोविड-19 से बचाव के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं. उनका फैशन ब्रांड 'स्किम्स' (SKIMS) कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान देगा.

बीते शुक्रवार अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए किम ने लिखा, 'इस जरुरी समय में माताओं और बच्चों को सपोर्ट करने के लिए, मैं यह अनाउंस करते हुए काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि @SKIMS ने कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए 1 मिलियन यूएस डॉलर देने का फैसला किया है.'

शुक्रवार को ही किम से पहले उनकी बहन काइली जेनर ने कोरोना से राहत के लिए सरकारी संस्थाओं को 1 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया था.

वहीं फिल्म कंपनी वॉर्नर मीडिया ने अपने प्रोडक्शन में काम कर रहे सभी क्रू मेंबर्स की मदद के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रिलीफ फंड बनाने की शपथ ली है. कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से दुनियाभर में सभी फिल्मों और टीवी प्रोडक्शन का काम बंद है जिसकी वजह से आम फिल्म कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह 100 मिलियन का फंड उनके लिए होगा जो सक्रिय रुप से वॉर्नर मीडिया की हर कंपनी-- वॉर्नर ब्रॉस. पिक्चर्स, वॉर्नर ब्रॉस. टेलीविजन और एचबीओ-- से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें- कोविड-19 से बचाव : एंजेलिना जोली और काइली जेनर ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान

किम और वॉर्नर मीडिया से पहले कई सेलेब्स ने कोरोना की मुश्किल घड़ियों में मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. और हर कोई अपने हिसाब से लोगों की परेशानियों को कम करने में जुटा हुआ है.

इनमें एंजलिना जोली, रिहाना, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, रयान रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली और शॉन मेंडेस का नाम प्रमुख है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details