केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर - Hollywood star Kerry Washington shared her phone number
'स्कैंडल' स्टार ने अपने दर्शकों संग साझा किया है कि पहले वह टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) के वक्त हर गुरुवार को अपने फैंस संग गुफ्तगू करती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है.
![केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4305292-434-4305292-1567313986816.jpg)
PC-Ians
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार केरी वॉशिंगटन ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को उन्हें मैसेज भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके साथ अपना मोबाइल नंबर साझा किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने मोबाइल नंबर का खुलासा किया है और इसके साथ ही उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर में वह लिपस्टिक से शीशे पर अपना नंबर लिखते नजर आ रही हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:23 AM IST