दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'नैंसी ड्रू' अपनी पहचान को दोबारा हासिल करने के बारे में है : मैकमैन - Kennedy mcmann says nancy drew in about reclaiming identity

अभिनेत्री केनेडी मैकमैन का नया शो 'नैंसी ड्रू' की कहानी नैंसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आप को उस वक्त एक रहस्य से घिरा हुआ पाती हैं, जब वह और उसके दोस्त एक मर्डर केस में शामिल हो जाते हैं.

Kennedy mcmann says nancy drew in about reclaiming identity
'नैंसी ड्रू' अपनी पहचान को दोबारा हासिल करने के बारे में है : मैकमैन

By

Published : May 15, 2020, 1:42 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री केनेडी मैकमैन का कहना है कि उनका शो 'नैंसी ड्रू' अपनी पहचान को पुन: प्राप्त करने और इसके अंदर निहित रहस्यों का पता लगाने के बारे में है.

मैकमैन ने कहा, "'नैंसी ड्रू', नैंसी की कहानी है, जो कुछ किरदारों की मदद से अपनी पहचान को दोबारा हासिल करती हैं. वह अपने अतीत में गोते लगाकर इसके अंदर समाए कुछ रहस्यों का पता लगाती हैं."

शो की कहानी नैंसी ड्रू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आप को उस वक्त एक रहस्य से घिरा हुआ पातीहैं, जब वह और उसके दोस्त एक मर्डर केस में शामिल हो जाते हैं.

शो के नए संस्करण के बारे में बात करते हुए मैकमैन ने कहा, "नैंसी हाई स्कूल पास कर कॉलेज जाने वाली एक लड़की हैं. इस बीच अचानक उनकी मां की मौत हो जाती है, जिसके चलते उनकी जिंदगी टूटकर बिखर जाती है. इस पूरे अनुभव से नैंसी पहले से काफी बदल जाती हैं और अब उन्हें अपने माता-पिता के बिना एक वयस्क के रूप में नए-नए अनुभवों की तलाश रहती है."

पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी की ड्वेन जॉनसन-एमिली ब्लंट की 'बॉल एंड चेन'

'नैंसी ड्रू' सीजन वन को फिलहाल भारत में वूट सिलेक्ट पर प्रसारित किया जा रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details