लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री केनेडी मैकमैन का कहना है कि उनका शो 'नैंसी ड्रू' अपनी पहचान को पुन: प्राप्त करने और इसके अंदर निहित रहस्यों का पता लगाने के बारे में है.
मैकमैन ने कहा, "'नैंसी ड्रू', नैंसी की कहानी है, जो कुछ किरदारों की मदद से अपनी पहचान को दोबारा हासिल करती हैं. वह अपने अतीत में गोते लगाकर इसके अंदर समाए कुछ रहस्यों का पता लगाती हैं."
शो की कहानी नैंसी ड्रू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आप को उस वक्त एक रहस्य से घिरा हुआ पातीहैं, जब वह और उसके दोस्त एक मर्डर केस में शामिल हो जाते हैं.