दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केंडल जेनर पर फेस्टिवल स्कैंडल मामले में हुआ केस! - Blink-182

सुपरमॉडल केंडल जेनर पर ट्रस्टी की तरफ इनफेमस फायरे फेस्टिवल को प्रमोशन को लेकर ऑफिशियली केस दर्ज किया गया है. इस सू में एमिली राजौस्की, मिगोस, पुशा टी, ब्लिंक-182 और लिल याच भी शामिल है.

kendall

By

Published : Sep 1, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:39 AM IST

वॉशिंगटन डी.सीः केंडल जेनर पर ऑफिशियली 'इनफेमस फायरे फेस्टिवल' के प्रमोशन के लिए दी गई रकम वसूलने के लिए सू किया गया है.


सुपरमॉडल के अलावा कई अन्य सेलेब्स को भी इसी मामले में सू किया गाय है, जिनमें सुपरमॉडल एमिली राजौस्की, म्यूजीशियन मिगोस, पुशा टी, ब्लिंक-182 और लिल याचे.

लॉसूट इस हफ्ते न्यूयॉर्क के बैंकरप्टसी कोर्ट में इवेंट के ट्रस्टी जोर्जी मेसर द्वारा किया गया है.

पढ़ें- न्यूयॉर्क में केंडल जेनर संग नज़र आईं दीपिका पादुकोण

मेसर फेस्टिवल में शामिल पर्फोर्मर्स, टैलेंट एजेंसीज, वेंडंर्स और अन्यों से फायरे फेस्टिवल को पूरा करने में फेल होने की वजह से अदा की गई रकम को वसूलना चाहते हैं.

जोर्जी इवेंट स्कैंडल को 2017 से इंवेस्टिगेट कर रहे हैं जिसे लीड कर रहे थे विलियम बिली मैकफारलैंड, जबकि इंवेट का बहामास में होना तय था.

लॉसूट में दावा किया गया है कि जेनर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 275,000 यूएस डॉलर की रकम अदा की गई थी.

मेसर ने अपने एक बयान में कहा, यह सारा मसला जेनर की ओर से गुड फेथ की कमी की वजह से हुई है.

इस फेस्टिवल स्कैंडल ने दुनियाभर में सनसनी फैलाई और कई सारी डॉक्यूमेंट्रीज को बनाने का बीज बोया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details