वॉशिंगटनः सिंगर कैटी पेरी को बड़ी लीगल जीत मिली है. जज ने 'डार्क हॉर्स' कॉपीराइट केस में गायिका के हक में फैसला सुनाया है. कैटी पर 2013 के क्रिश्चियन रैप सॉन्ग से हिट ट्रैक 'डार्क हॉर्स' की नकल करने का कथित इल्जाम था.
हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस की शुरूआत 2014 में तब हुई थी जब आर्टिस्ट मार्कस ग्रे ने पेरी पर अपने 2009 के ट्रैक 'जॉयफुल नॉइज़' से कॉपी करने का आरोप लगाया था.
यूएस जिला न्यायालय जज क्रिस्टीना स्नीडर (Christina Snyder) ने अपने फैसले में लिखा, 'इस मामले में कोई विवाद नहीं है, अगर सबसे करीबी सबूत को भी ध्यान से देखा जाए तो 'जॉयफुल नॉइज' में इस्तेमाल हुई 8 नोट वाली धुन और सिग्नेचर ट्यून कोई अलग और अनोखी रचना नहीं है, इसमें पक्षों के पुराने ट्रैक्स भी शामिल किए जाते हैं. साथ ही हम यह भी मानते हैं कि 'डार्क हॉर्स' की धुन अलग है, लेकिन बिना रुकावट वाली लय को हर कोई इस्तेमाल करता है.'
पढ़ें- कोरोना वायरस : रयान रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान