वॉशिंगटनः अपनी तरफ से हर कोशिश करते हुए कैटी पेरी ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कोष में मदद देने का वादा किया है. गायिका कोविड-19 से प्रभावित परिवारों और बच्चों का समर्थन करेंगी.
35 वर्षीय गायिका ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की कि वह अपने ब्रांड 'कैटीपेरीकलेक्शन्स' में से हुई जूते की बिक्री और अप्रैल और मई महीने में होने वाली बैग्स की सेल का 10 प्रतिशत डोनेट करेंगी.
मां बनने वाली संगीतकार यह डोनेशन गैर-सरकारी संगठन 'बेबी2बेबी' में देने वाली हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इस #शूजडेट्यूजडे पर आप सभी को प्यार भेज रही हूं.. मैं 'कैटीपेरीकलेक्शन्लस.कॉम' से बिकने वाले जूतों और अप्रैल-मई में हुई बैग्स की सेल का 10 प्रतिशत #बेबी2बेबी को डोनेट करूंगी ताकि वह कोविड-19 से प्रभावित परिवारों और बच्चों को राहत पहुंचा सकें.'