दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जस्टिन बीबर ने शेयर की पत्नी हेली बाल्डविन की तस्वीर, हो रही है वायरल - हेली बाल्डविन वेडिंग रिहर्सल फोटो

जस्टिन बीबर ने अपनी पत्नी और मॉडस हेली बाल्डविन की हॉट तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

justin bieber and hailey baldwin

By

Published : Oct 22, 2019, 10:19 PM IST

लॉस एंजलिसः ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.

मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर प्यारा सा चियर दिया.

पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.

पढ़ें- जस्टिन बीबर ने शेयर की सेकेंड टाइम वेडिंग की तस्वीरें!

सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'

पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.

गौरतलब है कि पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपनी पत्नी और मॉडल हेली बाल्डविन से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोबारा शादी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details