दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जस्टिन बीबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज, लीगल एक्शन लेने की योजना

जस्टिन बीबर ने अपने ऊपर लगे सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिस दिन की यह बात है उस दिन वह 'जगह पर मौजूद ही नहीं' थे. हाल ही में एक अंजान ट्विटर अकाउंट से महिला ने बीबर पर 2014 में उनका यौन उत्पीड़न करने का इल्जाम लगाया, जिसके जवाब में सिंगर ने ट्वीट सीरीज के जरिए अपना पक्ष रखा.

justin bieber, ETVbharat
जस्टिन बीबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज, लीगल एक्शन लेने की योजना

By

Published : Jun 22, 2020, 11:26 AM IST

वॉशिंगटनः सिंगर जस्टिन बीबर ने रविवार को उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था. महिला ने ट्विटर पर असॉल्ट के बारे में डिटेल जानाकारी भी दी.

डेनिएले (Danielle) नामक महिला के मुताबिक, बीबर ने 2014 में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था. हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट् के अनुसार महिला ने गायक पर एक ट्वीट के जरिए सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया और, जो कि एक गुप्त अकाउंट से शनिवार की रात पोस्ट किया गया था.

हालांकि इस मुद्दे पर बीबर द्वारा जवाब देने के बाद उस ट्वीट को जल्द ही हटा दिया गया.

बीबर ने जवाब में ट्वीट किया, 'मैं आमतौर पर ऐसी बातों पर नहीं बोलता हूं क्योंकि मेरे पूरे करियर में मेरे ऊपर बहुत सारे इल्जाम लगाए गए हैं लेकिन अपनी पत्नी और टीम से बात करने के बाद मैंने इस बारे में बोलने का फैसला लिया है.'

'कोल्ड वाटर' सिंगर कहते हैं, 'अफवाह तो अफवाह है लेकिन सेक्सुअल एब्यूज को मैं हलके में नहीं लेता. मैं अभी बोलना चाहता हूं लेकिन जो लोग रोजाना इसे झेलते हैं उनके सम्मान की खातिर मैं अपना स्टेटमेंट देने से पहले सारे तथ्य जुटा लेना चाहता था.'

गायक ने फिर कहा, 'पिछले 24 घंटों में, एक नया ट्विटर अकाउंट प्रकट हुआ और 9 मार्च, 2014 को ऑस्टिन, टेक्सास के फॉर सीजन्स होटल में हुई सेक्सुअल एब्यूज की कहानी सुनाई जिसमें मुझे शामिल किया. मैं साफ कहना चाहता हूं. इस कहानी में कोई भी सच्चाई नहीं है. यहां तक कि, जैसा कि मैं जल्द ही दिखाऊंगा मैं जगह पर मौजूद भी नहीं था.'

बीबर ने आगे जोड़ा, 'जैसा कि महिला ने बताया कि मैंने ऑस्टिन में एसएक्सएसडब्ल्यू अपने साइड स्टेज असिस्टेंट्स के साथ पब्लिक को सर्प्राइज दिया. क्या यह इंसान नहीं जानती कि मैंने वह शो अटेंड किया था और अपनी तब की गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज के साथ.'

जस्टिन ने अपनी बात को साफ करने के लिए कई सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल्स के स्क्रीनशॉट्स, रिसिप्ट और न्यूज आर्टिकल्स के लिंक भी साथ में साझा किए.

सिंगर ने इस मामले में लीगल एक्शन लेने का जिक्र करते हुए लिखा, 'सेक्सुअल एब्यूज का हर दावा गंभीरता से लिया जाना चाहिए इसीलिए मेरा जवाब जरूरी था. हालंकि यह कहानी तथ्यों के आधार पर नामुमकिन है और इसीलिए मैं ट्विटर और प्रशासन के साथ मिलकर लीगल एक्शन लेने पर काम कर रहा हूं.'

पढ़ें- कोविड-19 से संक्रमित पाए गए स्टैंडअप कॉमेडियन डी.एल ह्यूगले

बीबर ने अपने ट्वीट सीरीज को खत्म करते हुए इस मामले में लीगल एक्शन लेने की बात कही.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details