लॉस एंजेलिस : 'बर्डस ऑफ प्रे' की अभिनेत्री जर्नी स्मोलेट और म्यूजीशियन जोशियाह बेल अपनी शादी के लगभग दस साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं.
एक सूत्र के हवाले से यूएस मैगजीन में बताया गया कि 37 वर्षीय जोशियाह संग अपनी शादी खत्म करने के लिए अभिनेत्री ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. जर्नी और बेल ने साल 2010 में शादी की थी.
उन्होंने मार्च 2013 में हॉलीवुड के एक रिपोर्टर को बताया था, 'डेटिंग शुरू करने से पहले ही हम बहुत अच्छे दोस्त थे, इसलिए हमारी आपसी समझ काफी बेहतर थी. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते को एक लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपका खुलकर सोचना समझना काफी मायने रखता है.'