दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जोनस भाईयों ने फैन को दिया अस्पताल में सरप्राइज! - joe jonas

हैरशे पार्क स्टेडियम में नाइट शो के बाद भाई निक, केविन और जो कीमोथैरेपी का इलाज करवा रही अपनी टीनएज फैन को सरप्राइज दिया.

jonas

By

Published : Sep 2, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:25 AM IST

वॉशिंगटनः शनिवार को हेरशे पार्क स्टेडियम में कॉन्सर्ट के बाद, निक, केविन और जो ने अपने एक फैन सरप्राइज दिया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


दयालुता दिखाते हुए, जोनस ब्रदर्स ने अपने टीनएजर फैन लिली जॉर्डन जो कि कीमोथैरेपी करा रहे हैं, उनसे मिलने पहुंचे.

निक की वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी ट्रायो के साथ लिली को सरप्राइज देने पहुंची.

पढ़ें- जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में इस अंदाज के साथ मस्ती करते नज़र आए अनुपम

कॉन्ग्रेसमैन स्कॉट पेरी और अन्यों द्वारा जॉर्डन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद जोनस ब्रदर्स ने यह पोस्ट की.

एक वीडियो जिसमें जोनस ब्रदर्स द्वारा हॉस्पिटल में विजिट है अस्पताल ने शेयर किया. केविन ने वीडियो में कहा, "हमें बुलाने के लिए शुक्रिया." जो ने आगे जोड़ते हुए कहा, "हमने तुम्हारा मैसेज देखा, हमें तो आना ही था."

जोनस ब्रदर्स ने खुलासा किया कि उनके पास अपनी फैन लिली के लिए एक सरप्राइज भी है.

जब उन्होंने पूछा कि क्या लिली का कोई फेवरेट सॉन्ग है जो वह उसे डेडिकेट कर सकते हैं तो लिली ने कहा यह बिल्कुल 'एस.ओ.एस' ही हो सकता है. आगे लिली ने बताया कि वह उसका फेवरेट सॉन्ग है.

पत्नी प्रियंका ने आगे कहा कि वे उसे पर्फोर्मेंस से वीडियो भेजेंगे.

जॉर्डन जो कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की बहुत बड़ी फैन हैं उसके पास भी जो कि पत्नी सोफी टर्नर जिन्होंने एचबीओ की सीरीज में सान्सा स्टार्क का कैरेक्टर प्ले किया है, उनको देने के लिए गिफ्ट था.

अपनी कमर से एक हैंडमेड ब्रेसलेट उतारते हुए लिली ने जो से कहा, "मेरे पास कुछ है जो मैं सोफी को देना चाहती हूं."

ग्रैटिट्यूड दिखाते हुए जॉर्डन ने जोनस भाइयों और उन सभी को शुक्रिया कहा जिनके मैसेजेस की वजह से यह विजिट मुमकिन हो पाई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:25 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details