दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जोकर' है 1 बिलियन के करीब - जोकर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जॉकिन फिनिक्स स्टारर लेटेस्ट रिलीज 'जोकर', सबसे ज्यादा कमाई वाली आर रेटेड फिल्म बनने के बाद 1 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में बहुत जल्दी शामिल होने जा रही है.

joker set to mint usd 1 billion globally

By

Published : Nov 16, 2019, 2:24 PM IST

वॉशिंगटनः टोड फिलिप्स की डायरेक्टोरियल फिल्म 'जोकर' 1 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने दुनिया भर में तारीफें बटोरी हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम की कमाई की.

जॉकिन फिनिक्स स्टारर फिल्म वॉर्नर ब्रोस कंपनी के लिए 600 मिलियन डॉलर का प्रोफिट कमाने वाली है.

पढ़ें- 'जोकर' ने अब तक कमाए 953 मिलियन डॉलर, बनी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म

यह फिल्म डीसी की चौथी फिल्म होगी जो 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करेगी. इससे पहले 'एक्वामैन', 'द डार्क नाइट राइजेस' और 'द डार्क नाइट' ने 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है.

जॉकिन फिनिक्स के अलावा रॉबर्ट डिनेरो, बिल कैम्प, फ्रांसेस कोनरॉय, ब्रेट क्यूलन, ग्लेन फ्लेशर, डगलस हॉग, मार्क मैरॉनस जोश पाइस और शे विघंम भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details