दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फ्रेंड्स के 'चैंडलर' और 'जोकर' में है यो अनोखी समानता! - जोकर और चैंडलर का अनोखा कनेक्शन

जॉकिन फिनिक्स स्टारर 'जोकर' के कैरेक्टर अर्थर फ्लेक और 'फ्रेंड्स' के आइकॉनिक कैरेक्टर चैंडलर के बीच गजब की समानता है. जानिए क्या है वो खास समानता...

joker and chandler have a connection

By

Published : Nov 17, 2019, 3:23 PM IST

वॉशिंगटनः क्या आप जानते हैं कि 2019 की सुपरहिट फिल्म 'जोकर' के अर्थर फ्लेक और आइकॉनिक सिट-कॉम सीरीज 'फ्रेंड्स' के चैंडलर बिंग में एक अनोखी समानता है?...

मैथ्यू पेरी जिन्होंने सिट कॉम सीरीज में चैंडलर का किरदार निभाया था उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रोचक फोटो पोस्ट की जिसमें चैंडलर और जॉकिन फिनिक्स के कैरेक्टर के बीच अजब-गजब समानता नजर आ रही है.

फोटो में चैंडलर अपने हाथ उपर हवा में लहराते हुए डांस कर रहा है, और कुछ ऐसा ही पोज में जोकर का आइकॉनिक सीन है जहां जॉकिन फोनिक्स का कैरेक्टर सीढ़ियों पर डांस करता है. फोटो में टेक्स्ट भी था जिसमें लिखा था, 'सिनेमेटिक समानांतर.'

पेरी ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'योर वेलकम.'

पढ़ें- 'जोकर' ने केमेरीमेज फेस्टिवल में जीता गोल्डन फ्रॉग अवॉर्ड

एक और पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि किसने यह फोटो बनाया लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की रचनात्मकता की तारीफ की.एक्टर ने लिखा, 'माफ करना मुझे नहीं पता कि यह फोटो किसने बनाया है, लेकिन शानदार.'
'जोकर' ने अपनी रिलीज के साथ ही बहुत सारे सम्मान और रिकॉर्ड्स बनाए हैं. जिनमें से एक यह भी है कि फिल्म जल्द ही 1 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details