दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉनी डेप का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- हॉलीवुड में इस दिन से हो रहा मेरा बहिष्कार - फिल्म मिनीमाता की रिलीज तारीख

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिनीमाता' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से संबंधित हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉनी ने हॉलीवुड को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ मानहानि मामला हारने के बाद से हॉलीवुड में बहिष्कार हो रहा है. गौरतलब है कि एक्टर पर उनकी पूर्व पत्नी के संगीन आरोप लगाने के बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं.

जॉनी डेप
जॉनी डेप

By

Published : Aug 16, 2021, 1:56 PM IST

हैदराबाद :हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिनीमाता' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से संबंधित हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉनी ने हॉलीवुड को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ मानहानि मामला हारने के बाद से हॉलीवुड में बहिष्कार हो रहा है. गौरतलब है कि एक्टर पर उनकी पूर्व पत्नी के संगीन आरोप लगाने के बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं.

संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जॉनी डेप ने अपनी कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी दी और हॉलीवुड पर उनका बहिष्कार करने का आरोप लगाया, क्योंकि अमेरिका में उनकी फिल्म 'मिनीमाता' रिलीज होने वाली है.

बता दें, पूर्व पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने के आरोप में फंसे जॉनी डेप ने इसे हॉलीवुड में अपनी क्षति बताया और साथ ही मीडिया ट्रायल पर टिपण्णी की.

जॉनी ने आगे कहा, 'और किसी भी चीज के लिए ... हॉलीवुड में मेरे बहिष्कार के लिए? एक आदमी, एक अभिनेता पिछले कई वर्षों से एक अप्रिय स्थिति में है?

बता दें, नवंबर 2020 में ब्रिटिश टेबलॉयड 'द सन' के खिलाफ मानहानि मामला हारने के बाद जॉनी का यह पहला इंटरव्यू है. बता दें, 'द सन' ने अपने एक लेख में एक्टर को पत्नी को पीटने वाला (Wife-Beater) बताया था.

गौरतलब है कि, पिछले साल अदालत ने फैसला सुनाया था कि द सन ने अपने लेख की सामग्री को 'काफी हद तक सच' साबित कर दिया और जज ने पाया कि घरेलू हिंसा की 14 में से 12 कथित घटनाएं वास्तव में हुईं.

वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद 58 वर्षीय एक्टर जॉनी डेप को वॉर्नर ब्रॉस की फ्रेंचाइस 'फंटेस्टिक बीस्ट' के लीड किरदार से निकाल दिया गया, जबकि एमजीएम ने फिल्म मिनीमाता की रिलीज पर रोक लगा दी थी.

'मिनीमाता' की कहानी

एंड्रयू लेविटास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिनीमाता' के बारे में बोलते हुए डेप ने बताया फिल्म में वह डब्ल्यू इयूगेन स्मिथ नामक एक फोटोजर्नलिस्ट का किरदार निभाने जा रहे हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में जापान में तटीय समुदायों पर पारा विषाक्तता के विनाशकारी प्रभाव को उजागर करने में मदद की थी.

ये भी पढे़ं : MMS लीक पर एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने मांगी इस भोजपुरी स्टार से मदद, बोलीं- आप महादेव हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details