हैदराबाद :हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिनीमाता' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से संबंधित हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉनी ने हॉलीवुड को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ मानहानि मामला हारने के बाद से हॉलीवुड में बहिष्कार हो रहा है. गौरतलब है कि एक्टर पर उनकी पूर्व पत्नी के संगीन आरोप लगाने के बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं.
संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जॉनी डेप ने अपनी कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी दी और हॉलीवुड पर उनका बहिष्कार करने का आरोप लगाया, क्योंकि अमेरिका में उनकी फिल्म 'मिनीमाता' रिलीज होने वाली है.
बता दें, पूर्व पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने के आरोप में फंसे जॉनी डेप ने इसे हॉलीवुड में अपनी क्षति बताया और साथ ही मीडिया ट्रायल पर टिपण्णी की.
जॉनी ने आगे कहा, 'और किसी भी चीज के लिए ... हॉलीवुड में मेरे बहिष्कार के लिए? एक आदमी, एक अभिनेता पिछले कई वर्षों से एक अप्रिय स्थिति में है?
बता दें, नवंबर 2020 में ब्रिटिश टेबलॉयड 'द सन' के खिलाफ मानहानि मामला हारने के बाद जॉनी का यह पहला इंटरव्यू है. बता दें, 'द सन' ने अपने एक लेख में एक्टर को पत्नी को पीटने वाला (Wife-Beater) बताया था.