दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉनी डेप ने अदालत के सामने सुनाई भयावह कहानी....कहा- "शराब पीकर पीटती थी पत्नी" - जॉनी डेप

पत्नी के खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा लड़ रहे हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी एंबर हर्ड अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहती थीं और उन्हें पीटती थी. कई बार उन्होंने शराब के नशे में जॉनी को गहरी चोट पहुंचाई.

johnny depp claims amber heard 'painted on bruises'

By

Published : May 22, 2019, 11:58 AM IST

मुंबई : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप ने पत्नी के साथ चल रहे कानूनी विवाद में कुछ नए दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं. 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्मों में जैक स्पैरो नाम के डाकू का किरदार निभा कर दुनिया भर में लोकप्रिय हुए जॉनी डेप्प हॉलीवुड के सबसे महंगे कलाकारों में से एक माने जाते हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने तलाक के केस को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल, जॉनी डेप्प अपनी पत्नी एंबर हर्ड से तलाक ले चुके हैं और अब इन दोनों के बीच 50 मिलियन डॉलर (लगभग 348 करोड़ रुपए) के दावे को लेकर लड़ाई चल रही है. जॉनी डेप्प ने अपनी पूर्व पत्नी को मानहानि के एवज में ये रकम चुकाने के लिए कहा है.

साल 2016 में इन दोनों अभिनेताओं ने एक दूसरे से तलाक लिया था और जॉनी की पत्नी ने उनपर आरोप लगाए थे कि वो 18 महीनों तक चली उनकी शादी में उन्हें पीटते रहे. लेकिन अब जॉनी डेप्प ने नए दस्तावेज़ अदालत में जमा किए हैं और जज के सामने अपना पक्ष रखते हुए अपनी आपबीती सुनाई है.

जॉनी का आरोप है कि एंबर हर्ड अक्सर शराब के नशे में धुत्त रहती थीं और उन्हें पीटती थी. कई बार उन्होंने शराब के नशे में जॉनी को गहरी चोट पहुंचाई. जॉनी ने अदालत के सामने बताया कि कई बार एंबर हर्ड ने बिस्तर पर ही शौच किया और इस घटना के बाद ही जॉनी ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details