जो जोनस और सोफी टर्नर बंधे शादी के बंधन में!..... - जो जोनस
गायक जो जोनास और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्टार सोफी टर्नर ने लास वेगस में क्रिस्चन रीति रिवाज से शादी कर ली है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोफी दुल्हन के लिबास में और उनके सामने जो जोनस खड़े हुए नज़र आ रहे हैं.
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और हॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोफी टर्नर फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने लास वेगस में अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच शादी रचाई. इन दोनों का एक वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड 2019 को अटेंड करने के बाद दोनों लास वेगस स्थित वेडिंग हॉल पहुंचे और वहां उन्होंने क्रिस्चन रीति रिवाज से शादी की. हालांकि, फैमिली के किसी सदस्य ने अभी तक शादी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की, लेकिन दोनों के फैन पेज से एक तस्वीर पोस्ट की गई है. जिसमें सोफी दुल्हन के लिबास में खड़ी हैं और उनके सामने जो जोनस खड़े हैं.