दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉकिन फिनिक्स हुए अपनी डीवा के व्यव्हार से शर्मिंदा

अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'जोकर' के लीड एक्टर जॉकिन फिनिक्स ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान शेयर किया कि उन्हें सेट पर अपनी डीवा के कारण शर्मिंदगी महसूस हुई.

joker

By

Published : Oct 3, 2019, 12:51 PM IST

लॉस एंजल्सः एक्टर जॉकिन फिनिक्स को 'जोकर' के सेट पर अपनी डीवा के व्यवहार पर थोड़ी सी शर्मिंदगी महसूस हुई.


अमेरिकन चैट शो पर जोकर फेम एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान पर इस बात का खुलासा किया, अभिनेता अपनी फिल्म जोकर का परिणाम आने के बाद शो पर फिल्म प्रमोट करने गए थे.

वीडियो में दिख रहा है कि शर्मिंदा फिनिक्स फिल्म के सिनेमेटोग्राफर लॉरेंस शेर पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

हरे बालों और जोकर के मेकअप में तैयार फिनिक्स शेर को उन्हें भटकाने से रोक रहे हैं. क्लिप में अभिनेता बोले, 'लगातार बुदबुदाना, बस चुप हो जाओ यार. मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं.' इसके जवाब में शेर उन्हें 'चेर' कह रही हैं, डीवा अपने व्यवहार से अभिनेता को परेशान कर रहीं हैं.

पढ़ें- 'जोकर' द्वारा हिंसा को बढ़ावा मिलने के सवाल पर जॉकिन फिनिक्स ने दिया यह जवाब

फिनिक्स ने नए निकनेम के जवाब में कहा, 'यह तो बेइजज्ती भी नहीं है, चेर, सच में? वह सिंगर, एक्टर, डांसर, फैशन आइकॉन है. यह बेइज्जती भी कैसे हो सकती है? फिर अभिनेता अपना गुस्सा शांत करके कैमरे से दूर हो गए.'

शॉर्ट वीडियो जब खत्म हुआ तो अभिनेता के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी.

फिनिक्स ने शो के होस्ट को बताया, 'इसमें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. मैं थोड़ा शर्मिंदा हूं, मुझे इसके लिए माफ कर देना. मैं माफी चाहता हूं कि आप लोगों को यह देखना पड़ा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details