दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जोआना सेंज ग्रासिया की फायरवर्क एक्सीडेंट में हुई मौत - joana sainz gracia died at 30

स्पैनिश पॉप सिंगर जोआना सेंज का अपने लाइव पर्फोर्मेंस के दौरान एक्सपलोडिंग स्टेज के फायरवर्क द्वारा हिट करने की वजह से इंतकाल हो गया.

joana

By

Published : Sep 3, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:37 AM IST

मैड्रिडः स्पैनिश पॉप सिंगर जोआना सेंज ग्रासिया, 30 साल की उम्र खतरनाक फायरवर्क एक्सीडेंट में मारी गईं.


जोआना अपने म्यूजिकल ग्रुप सुपर हॉलीवुड ऑर्केस्टा के साथ रविवार को एक फेस्टिवल में पर्फोर्म कर रहीं थीं तभी स्टेज के फायरवर्क एक्स्प्लोजन की चपेट में आ गईं.

पढ़ें- केरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मोबाइल नंबर

गवाहों के मुताबिक, दो रॉकेट थे जो सेट थे. एक सही दिशा में गया जबकि दूसरा रॉकेट सीधे सिंगर की कमर में जाकर लगा.

पैरामेडिक्स ने सिंगर को फॉरन अटेंड किया और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्हें मृत करार दे दिया गया.

सिंगर की मौत का दुख जताते हुए ग्रुप के प्रमोटर्स प्रोन्स 1एसएल ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "पूरी प्रोन्स फैमली, पार्टनर्स, आर्टिस्ट, फ्रेंड्स, कौलेबोरेटर्स सभी सुपर हॉलीवुड ऑर्केस्ट्रा की हमारी साथी और दोस्त जोआना सेंज, डांसर्स और कोरियोग्राफर के जाने से बहुत दुखी हैं. हम इस मुश्लकिल के समय में मिलने वाले सभी के प्यार की सराहना करते हैं."

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details