दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेनिफर लॉरेंस ने की बॉयफ्रेंड कुक मैरोनी संग सगाई - कूक मैरोनी

न्यूयॉर्क: एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपने प्रेमी कूकी मैरोनी के साथ सगाई कर ली है.

jennifer cooke

By

Published : Feb 6, 2019, 3:01 PM IST

जी हां, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने करीब नौ महने तक डेटिंग करने के बाद ऑर्ट गैलरी के निदेशक कुक मैरोने के साथ मंगनी कर ली. वो काले रंग का प्यारा सा लिबास पहने हुई थीं जिसपर सफेद रंग के पोल्का डॉट्स थे.”

एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "ऐसा लग रहा था कि वो जश्न मना रहे हैं और लोग इसके बारे में बात कर रहे थे.


अंगूठी ऐसी थी जिस पर सभी का ध्यान जा रहा था. 'रेड स्पैरो' की एक्ट्रेस ने पिछले साल जून से आर्ट गैलरिस्ट को डेट करना शुरू कर दिया था, उनसे वो एक दोस्त के जरिए मिली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details