वाशिंगटन :हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Hollywood Actress Jennifer Aniston) ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि पूर्व पति और हॉलीवुड अभिनेता ब्रेड पिट (Hollywood Actor Brad Pitt) और उनके बीच कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दोनों के एक दोस्त की तरह हैं.
पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी स्टार सितंबर में ब्रैड के साथ 'फास्ट टाइम्स एट रिजमोंट हाई' की लाइव टेबल रीडिंग के लिए साथ आईं थी. बुधवार को एक रेडियो इंटरव्यू पर भी ब्रेड के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी उन्होंने यही कहा कि वे अब दोस्त हैं.
जेनिफर एस्टिन ने किया साफ
सीरियस एक्सएम के द हॉवर्ड स्टर्न शो में अभिनेत्री फिल्म 'फ्रेंड्स' की को-स्टार लीसा कुद्रो और कर्टनी कॉक्स के साथ पहुंचीं थी. शो में उन्होंने पूर्व पति ब्रेड पिट पर किए गए सवाल पर कहा, यह वाकई में एक फनी है, बता दूं कि मैं और पिट दोनों दोस्त हैं, हम बात करते हैं, हमारे बीच कुछ भी असामान्य नहीं है, जो लोग हमें जानते हैं, उन्हें यह सब पता है, बाकि लोग चाहते हैं कि हमारे बीच कुछ असामान्य हो.'