लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार जेफ गोल्डब्लम जिन्होंने 'जुरासिक पार्क', 'थोरः रैंगरोक' और 'इंडिपेंडेंस डे' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है, उन्हें सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. यह कमेंट धार्मिक समुदाय पर कटाक्ष करते हुए सेक्सुएलिटी और वुमनहुड का के बारे में था.
यह घटना रुपॉल के 'ड्रैग रेस' शो में 24 अप्रैल को हुई थी. जिसमें गोल्बब्लम बतौर चीफ जज पहुंचे हुए थे.
एपिसोड में, एक ड्रैग क्वीन जैकी कॉक्स ने शो के थीम चैलेंज 'स्टार एंड स्ट्रिप्स' के तहत खुद के मुस्लिम परिवेश को ट्रिब्यूट देने के लिए हिजाब पहना था जिस पर स्टार का डिजाइन था.
गोल्डब्लम ने कॉक्स (जिसका असली नाम डैरियस रोज है) से पूछा कि क्या ड्रैग क्वीन धार्मिक है? इसके बाद उन्होंने सवाल खड़ा किया कि इस धर्म में किस तरह से एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ व्यवहार किया जाता है.
उन्होंने कहा, 'क्या इस धर्म में ऐसा कुछ है जो एंटी-होमोसेक्सुएलिटी और एंटी-वीमेन है? क्या यह पेचीदा मामला है? मैं बस पूछ रहा हूं और जोर से बोल रहा हूं और हो सकता है कि बेवकूफी भरा हो.'
उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की.