लॉस एंजेलिस: टिकटॉक चैलेंज को पूरा करते हुए अपने सामने के दांत खो देने के बाद गायक जेसन डेरुलो ने शॉर्ट फॉर्म कंटेंट प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर सुपर हीरो चैलेंज लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, डेरुलो ने 'वाइप इट डाउन' चैलेंज लिया, जिसमें यूजर एक शीशे को स्प्रे करता है और पोंछता, इस दौरान कई चरित्र शीशे में नजर आते हैं.
इंस्टाग्राम पर 30 सेकेंड का क्लिप साझा करते हुए डेरुलो ने लिखा, "महान शक्ति के साथ महान जिम्मेदारी भी आती है."