लॉस एंजिल्स : अभिनेत्री जेन सीमोर को लगता है कि मीटू के लिए नियम अब कारगर नहीं हैं, क्योंकि लोग सचेत हो गए हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमोर ने कहा, मुझे लगता है कि लोग विपरीत दिशा में जा रहे हैं, खास करके मीडिया व्यवसाय में लोग अब बहुत सचेत हैं. अब इसके सभी नियम हास्यास्पद हैं.
एक साल के लिए छोड़ा था अभिनय
उन्होंने यह भी याद किया कि किस तरह 1972 में एक निर्माता ने जब उनकी जांघ को पकड़ लिया था, तो इसके बाद उन्होंने एक साल के लिए अभिनय छोड़ दिया था.
पढ़ें: जायके और स्वास्थ्य दोनों को खुश रखता है गोंद
उन्होंने कहा, बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह तो और भी बेवकूफी भरी हरकत थी, कि एक व्यक्ति की वजह से मैंने वो चीज छोड़ दी थी, जो मुझे पसंद थी.