वॉशिंगटनः अमेरिकन सिंगर जैक्सन ब्राउन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते मंगलवार ऑनलाइन मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान जैक्सन ने कहा कि जब उन्हें खांसी और बुखार हुआ तो उन्होंने फौरन टेस्ट कराया.
गायक का टेस्ट पॉजिटिव आया, और उन्होंने अपनी बीमारी की गंभीरता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे लक्षण थोड़े कम हैं, तो मुझे किसी भी तरह की दवाइयों या अस्पताल में भर्ती होने या ऐसा कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.'
71 वर्षीय सिंगिंग स्टार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की चाहे लक्षण दिखाई दें या न दें. उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, 'कई लोगों ने अभी तक टेस्ट नहीं कराया है. उनमें लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें हों और शायद वह किसी और में भी चला जाए. यही बात युवाओं को समझनी है. इसका मतलब न कहीं जाना, न किसी के संपर्क में आना और न ही किसी से मिलना.'
जैक्सन को इस बात का यकीन है कि अपने हालिया न्यूयॉर्क ट्रिप के दौरान ही उन्हें वायरस ने अपना शिकार बनाया है. उन्होंने इस बारे में कहा, 'अब मैं सोचता हूं कि अगर न्यूयॉर्क नहीं गया होता तो अच्छा होता.'