दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 का नकली इलाज बेचने पर 'आयरन मैन 2' अभिनेता गिरफ्तार

'आयरन मैन 2' फेम अभिनेता कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक को अमेरिकी एंजेसी एफबीआई ने कथित तौर पर कोरोना वायरस का नकली इलाज बेचने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है.

ETVbharat
कोविड-19 का नकली इलाज बेचने पर 'आयरन मैन 2' अभिनेता गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2020, 8:53 AM IST

लॉस एंजेलिस: 'आयरन मैन 2' और हिट टेलीविजन सीरीज 'एनटूरेज' में काम कर चुके अभिनेता कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक को एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) के एंजेटों द्वारा कथित तौर पर कोरोना वायरस का नकली इलाज बेचने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मिडलब्रूक कथित तौर पर क्वॉन्टम प्रिवेंशन सीवी इंक नामक कंपनी की उन गोलियों पर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह कोविड-19 के संक्रमण को रोक देगा और वायरस को मार देगा.

एफबीआई के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद 25 मार्च को उन्हें लॉस एंजेलिस में गिरफ्तार किया गया. इस स्टिंग में उन्हें निवेशक के रूप में एक अंडरकवर एजेंट को गोलियों का एक पैकेट देते हुए पाया गया.

मिडिलब्रूक ने इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रूप में मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्विन 'मैजिक' जॉन्सन के होने का झूठा दावा किया, लेकिन हलफनामे के मुताबिक, मिस्टर जोहान्सन ने जांचकर्ताओं से इस बात की पुष्टि की कि वह मिडलब्रूक की कंपनी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं.

पढ़ें- रैपर स्कारफेस हुए कोरोना पॉजिटिव, लाइव वीडियो में किया खुलासा

कैलीफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए अमेरिकी अटॉर्नी निक हैना ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के घोटालों से सावधान रहने की चेतावनी दी.

हॉलीवुड में कोरोना का असर साफ देखा जा सकता है, अब तक कई सेलेब्स वायरस का शिकार हो चुके हैं, इनमें रैपर स्कारफेस, अभिनेता इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना आदि का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details