लॉस एंजेलिस :शिकागो में रह रहीं इंडो-अमेरिकन सिंगर सुभी ने कोरोनावायरस के इस समय में खुद से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. सिंगर ने कहा,"हम सभी एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं क्योंकि कोविड-19 लगातार फैल रहा है और यह न केवल रोजाना के पेशेवर जीवन बल्कि हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी प्रभावित कर रहा है.
यह दुनिया के लिए बहुत ही अजीब समय है क्योंकि हम ऐसे समय से गुजर रहे हैं, जिसके बारे में कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी."
सुभी ने कहा, "शिकागो में लगभग कोरोना वायरस के 22,000 मामले हैं. यह निश्चित रूप से अमेरिका के लिए और जाहिर तौर पर पूरी दुनिया के लिए एक कठिन समय है. हर कोई अपने घरों में है. शिकागो के मेयर ने इस 'शेल्टर इन प्लेस' घोषित किया था, जिसका अर्थ है कि सभी को अंदर रहना चाहिए.
बहुत जरूरी कामों को छोड़कर लोग घर से न निकलें. लोग बहुत सावधानी बरत रहे हैं और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहें हैं. शिकागो में मौसम अभी भी ठंडा है, यह लगभग 2 डिग्री सेल्सियस है और इसने लोगों को घर पर रखने में भी मदद की है."