दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टेलर स्विफ्ट के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे इडरिस एल्बा इगर - टायलर स्विफ्ट इडरिस एल्बा इगर लाइव स्टेज पर्फॉर्मेंसटायलर स्विफ्ट इडरिस एल्बा इगर

हॉलीवुड एक्टर इडरिस एल्बा इगर ने पॉप सेनसेशन टेलर स्विफ्ट के साथ ऑनस्टेज लाइव परफॉर्म करने वाले हैं, दोनों स्टार्स ने पहले भी म्यूजिकल फिल्म 'कैट्स' के लिए कोलैबोरेशन किया है.

Idris Elba eager to perform live with Taylor Swift
Idris Elba eager to perform live with Taylor Swift

By

Published : Dec 23, 2019, 3:30 PM IST

लंडनः हॉलीवुड स्टार इड्रिस एल्बा इगर अब ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग सिंगर टेलर स्विफ्ट के साथ ऑन स्टेज लाइव परफॉर्म करने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्बा जो कि डीजे भी है, उन्होंने टॉम हूपर की फिल्म के लिए स्विफ्ट के साथ कोलैब किया है, जो कि लौय्ड वेबर की स्टेज म्यूजिकल ड्रामा 'कैट्स' का अडैप्टेशन है. अब स्टार अपनी दोस्ती को पॉप कॉन्सर्ट के स्टेज पर लेजाकर और मजबूत करना चाहते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि 'शेक इट ऑफ' सिंगर के साथ लाइव परफॉर्म करना अद्भुत अनुभव होगा.

एल्बा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं टेलर को कई सालों से जानता हूं. लोगों ने एल्बम सेल्स देखे हैं, अवॉर्ड्स देखे हैं. जो नहीं देखा वह है कड़ी मेहनत. वह बहुत ही मेहनती इंसान हैं, वह अपनी उपलब्धियों के भरोसे नहीं बैठतीं. उनके साथ लाइव परफॉर्म करना मजेदार होगा और उम्मीद है कि हम यह कर पाएं.'

पढ़ें- 'दबंग 3' ने वीकेंड पर मारी छलांग, किए 50 करोड़ पार

पैसिफिक रिम एक्टर ने पहले भी स्विफ्ट के साथ काम करने को लेकर कहा था कि वह उनके साथ एक सॉन्ग के लिए कोलैब करना चाहते हैं.

अभिनेता ने जनवरी में कहा था, 'यह साल शानदार रहा है. क्योंकि मुझे बहुत सारा म्यूजिक बनाने का मौका मिला है और मुझे उम्मीद है कि टेलर और मैं... शायद मैं और टेलर एक सॉन्ग के लिए साथ में बहुत अच्छे रहेंगे.'

इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details