दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने इस वजह से कहा 'इजंट इट रोमांटिक' में काम करने को 'हां' - क्वांटिको

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' के लिए हां बोलने के पीछे मजेदार कारण है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 3, 2019, 6:49 PM IST

'इजंट इन रोमांटिक' न्यूयार्क की एक आर्किटेक्ट नतालिया (रेबेल विल्सन) की कहानी है जो अपने कार्यस्थल पर लोगों की नजरों में आने के लिए कठोर मेहनत करती है लेकिन उसे डिजाइन करने से ज्यादा कॉफी लाने के काम में ज्यादा रखा जाता है.

प्रियंका फिल्म में योगा प्रशिक्षक की भूमिका निभा रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

प्रियंका ने आईएएनएस से कहा, 'वास्तव में, यह स्वीकार करना बहुत मजेदार है लेकिन यह फिल्म पूरी तरह मेरे खाली समय में कंपलीट हो गई.'

उन्होंने कहा, 'न्यूयार्क में इसकी शूटिंग हो रही थी. यह 'क्वांटिको' के सीजन दो और सीजन तीन के बीच का समय था और लगभग डेढ़ महीना खाली था और हम ठीक उसी समय शूटिंग कर रहे थे. इसलिए यह ठीक से समझ में आई.'

अभिनेत्रा का कहना है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई.

उन्होंने कहा, 'और मुझे रेबेल पसंद हैं. वह फिल्म की निर्माता हैं. उन्होंने वह फिल्म अपने लिए बनाई. यह उनकी प्रमुख भूमिका वाली पहली फिल्म है.'

बता दें कि प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details