लॉस एंजिलिस : अकेडमी अवॉर्ड्स यानी की 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. नोमैडलैंड, साउंड ऑफ मेटल और ब्लैक बॉटम जैसी फिल्मों ने ऑस्कर अपने नाम किया. पढ़ें विजेताओं की पूरी सूची .
एंथनी हॉपकिंस को फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड को फिल्म नोमाडलैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड् दिया गया.
नोमाडलैंड ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड् अपने नाम किया.
क्लो झाओ को 93वें अकादमी पुरस्कारों में फिल्म 'नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया. कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म द हर्ट लॉकर के लिए ऑस्कर जीता था.