दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

HBO ने एफवायसी-एमी पार्टी की कैंसिल, कोविड-19 राहत के लिए दिया 1 मिलियन डॉलर का योगदान - एचबीओ कैंसिल एमी पार्टी

फिल्म नेटवर्क एचबीओ ने इस साल अपने पारंपरिक एमी पार्टी और एफवायसी इवेंट्स को रद्ध करके लॉस एंजेलिस के कोविड-19 राहत कोष में 1 मिलियन यूएस डॉलर का योगदान देने का फैसला किया.

HBO, ETVbharat
HBO ने एफवायसी-एमी पार्टी की कैंसिल, कोविड-19 राहत के लिए दिया 1 मिलियन डॉलर का योगदान

By

Published : May 23, 2020, 5:44 PM IST

वॉशिंगटनः एचबीओ ने अपनी पारंपरिक एमी पार्टी और एफवायसी (फॉर योर कंसीडरेशन) इंवेंट्स का आयोजन करने की बजाए लॉस एंजेलिस को कोविड-19 रिलीफ फंड में 1 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है.

नेटवर्क के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि इस साल एमी पार्टी का आयोजन नहीं होगा. हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एचबीओ प्रोग्रामिंग के प्रेजिडेंट केसी ब्लॉयस (Casey Bloys) ने कहा, 'बॉब ग्रीनब्लाट और मेरी ओर से, हम यह बताते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि इस साल हम अपने पारंपरिक एमी पार्टी और एफवायसी इवेंट्स करने की बजाए एचबीओ की तरफ से योगदान दे रहे हैं.'

ब्लॉयस ने आगे कहा, 'मुझे बहुत ज्यादा गर्व है कि इस साल हमारे सभी शो एमी की रेस में हैं, और मुझे उम्मीद है कि उन्हें सम्मान मिलेगा, जो मुझे लगता है कि हमारे टैलेंटेड साथियों का हक है. हमें उम्मीद है कि लोगों से हमें उतना ही प्यार मिलेगा जितने की हमें उम्मीद है.'

पढ़ें- अमेरिका फेरेरा महामारी में प्रसव को लेकर थीं परेशान

यह डोनेशन लॉस एंजेलिस के मेयर रिलीफ फंड में किया गया है, जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस संकट के दौरान जरूरतमंद परिवारों और लोगों को जरूरी सामान, मेडिकल सुविधा, और अन्य चीजें उपलब्ध करा रही है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details