वॉशिंगटनः एचबीओ ने अपनी पारंपरिक एमी पार्टी और एफवायसी (फॉर योर कंसीडरेशन) इंवेंट्स का आयोजन करने की बजाए लॉस एंजेलिस को कोविड-19 रिलीफ फंड में 1 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है.
नेटवर्क के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि इस साल एमी पार्टी का आयोजन नहीं होगा. हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एचबीओ प्रोग्रामिंग के प्रेजिडेंट केसी ब्लॉयस (Casey Bloys) ने कहा, 'बॉब ग्रीनब्लाट और मेरी ओर से, हम यह बताते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि इस साल हम अपने पारंपरिक एमी पार्टी और एफवायसी इवेंट्स करने की बजाए एचबीओ की तरफ से योगदान दे रहे हैं.'
ब्लॉयस ने आगे कहा, 'मुझे बहुत ज्यादा गर्व है कि इस साल हमारे सभी शो एमी की रेस में हैं, और मुझे उम्मीद है कि उन्हें सम्मान मिलेगा, जो मुझे लगता है कि हमारे टैलेंटेड साथियों का हक है. हमें उम्मीद है कि लोगों से हमें उतना ही प्यार मिलेगा जितने की हमें उम्मीद है.'