दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हार्वे वेंस्टीन पर लगा यौन उत्पीड़न का नया इल्जाम

कोरोना वायरस सें जंग जीतने के बार हार्वे वेंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का नया मामला दर्ज हुआ है. निर्माता पर इल्जाम है कि उसने 2010 में होटल के कमरे में महिला के गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की.

ETVbharat
हार्वे वेंस्टीन पर लगा यौन उत्पीड़न का नया इल्जाम

By

Published : Apr 11, 2020, 4:29 PM IST

लॉस एंजेलिसः हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हॉलीवुड के पूर्व निर्माता हार्वे वेंस्टीन पर अब नए यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है.

लॉस एंजेलिस के वकीलों ने शुक्रवार को वेंस्टीन के खिलाफ नए चार्जेस दाखिल किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता ने बेवेर्ली हिल्स के होटल रूम में 2010 में कथित तौर पर उत्पीड़न किया था.

वेस्टीन पर पहले ही चार अन्य मामले चर रहे हैं, जिसमें से दो मामले फरवरी 2013 में होटल्स से जुटे हैं. पूर्व निर्माता न्यूयॉर्क की जेल में रेप और यौन उत्पीड़न मामले में 23 साल की सजा काट रहा है.

नए केस में, वेंस्टीन पर 11 मई, 2010 में होटल के कमरे में महिला के गुप्तांगों को छेड़ने का इल्जाम लगा है. इस महिला से अधिकारियों ने पहली बार पूछताछ अक्टूबर 2019 में की थी.

पढ़ें- हार्वे वेंस्टीन ने जीती कोरोना से जंग

बीते दिन ही 14 दिनों के क्वारंटाइन के बाद निर्माता कोरोना संक्रमण से उबर पाए हैं. उनके सलाहकार और वकील ने इसकी जानकारी मीडिया को दी थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details