दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रैपर ड्रेक का मां को लिखा पत्र होगा नीलाम - Handwritten letter by Drake

ड्रेक की पुराना लिरीक बुक टोरंटो में उनके ग्रैंडफादर की पुरानी फर्नीचर फैक्ट्री डम्प्स्टर में पाई गई, जहां 32 वर्षीय गायक काम किया करते थे.

PC-Instagram

By

Published : Apr 16, 2019, 6:43 PM IST

लॉस एंजेलिस: रैपर ड्रेक द्वारा अपनी मां को लिखा एक पत्र 7,5000 डॉलर में नीलाम होने जा रहा है.

'टीएमजेड' के मुताबिक, 'हॉटलाइन ब्लिंग' के गायक के पुराने लिरिक बुक से लिए गए इस नोट में युवा ड्रेक ने अपनी मां से वादा किया था कि वह घर आने पर अपने कमरे की सफाई करेंगे.

नोट के पीछे ड्रेक की एक छोटी सी बायोग्राफी है, जिनका असली नाम ऑब्रे ड्रेक ग्राहम है. उन्होंने अपने बारे में, संगीत के प्रभाव, शौक और टैलेंट के साथ-साथ पिता के बारे में अच्छी बातें लिखी हैं.

ड्रेक की पुराना लिरीक बुक टोरंटो में उनके ग्रैंडफादर की पुरानी फर्नीचर फैक्ट्री डम्प्स्टर में पाई गई, जहां 32 वर्षीय गायक काम किया करते थे.

ड्रेक ने हाल ही में मैकडोनाल्ड के दो कर्मचारियों को अपनी ओर से कुछ राशि देकर उनका दिन बना दिया. उन्होंने लॉस एंजेलिस में फास्ट फूड चेन की दो महिला कर्मचारियों को 10,000 डॉलर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details