दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सेलेना गोमेज को सपोर्ट करतीं नजर आईं हेली बीबर - सेलेना गोमेज

ऐसा लगता है कि जस्टिन बीबर की पत्नी हेली बीबर ने सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड फेमस सिंगर सेलेना गोमेज के साथ तथाकथित विवादों को पीछे छोड़ कर उन्हें सपोर्ट किया है.

selena

By

Published : Sep 25, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:52 PM IST

वॉशिंगटनः मॉडल हेली बीबर ने अपने और सिंगर सेलेना गोमेज के बीच प्रोब्लम्स वाली अफवाहों को खारिज करते हुए, हेली ने सिंगर और उसके बेस्ट फ्रेंडस के लिए सपोर्ट दिखाया है.


सोमवार को बीबर और गोमेज की दोस्त राकेल स्टीवन्स ने इंस्टाग्राम पर अपना वोडकास्ट 'गिविंग बैक जनरेशन' लॉन्च किया.


इस लॉन्च पोस्ट के साथ राकेल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर दोस्तों सेलेना गोमेज, कर्टनी लोपेज और ऐशले कुक के साथ फोटो शेयर की जो इस नए वेंचर में उनके साथ हैं.


राकेल ने पोस्ट पर लिखा, 'मेरी लेटेस्ट सीरीज गिविंग बैक जनरेशन का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है... हम इसमें दोस्ती के बारे में बात करेंगे.'

पढे़ं- सेलेना गोमेज के गीत पर थिरकती नज़र आईं दिशा पाटनी, वीडियो वायरल


राकेल की इंस्टाग्राम पोस्ट को 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिले जिनमें एक हेली बीबर का भी था.


साल भर पहले बीबर ने गलती से सेलेना गोमेज के फैन अकाउंट को फॉलो कर लिया था, जिसने सोशल मीडिया पर अफवाहों को हवा दे दी थी.


बीबर ने नवंबर, 2018 को अकाउंट के ऑनर को समझाते हुए संदेश लिखा था, 'हे, मैंने तुम्हें गलती से फॉलो कर लिया, सॉरी.'


यह जगजाहिर है कि सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर ने मार्च 2018 में अपने फाइनल ब्रेकअप से पहले ऑन एंड ऑफ एक दूसरे को डेट करते रहे हैं.


कुछ महीनों बाद सॉरी सिंगर को हेली के साथ स्पॉट किया गया जिन्होंने सितंबर 2018 में शादी कर ली. सेलेब कपल ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाई है.


सेलेना गोमेज ने भी ब्रेकअप के कुछ समय बाद अपने इंस्टाग्राम से जस्टिन का नामों निशान मिटा दिया, खासकर दोनों के अलग होने से पहले पोस्ट की गई बर्थडे ट्रीब्यूट.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details