दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ग्रैमी-विजेता बेट्टी राइट का निधन, जॉन लीजेंड-स्नूप दॉग ने दी श्रद्धांजलि - बेट्टी राइट का निधन

क्लासिक 'टुनाइट इज द नाइट' से दुनिया के दिलों में छा जाने वालीं ग्रैमी विजेता गायिका बेट्टी राइट का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में हैं. रैपर स्नूप दॉग और जॉन लीजेंड जैसे सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.

betty wright death, ETVbharat
ग्रैमी-विजेता बेट्टी राइट का निधन, जॉन लीजेंड-स्नूप दॉग ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 11, 2020, 2:02 PM IST

वॉशिंगटनः ग्रैमी-विजेता आर एंड बी गायिका बेट्टी राइट ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्होंने दुनिया को 'टुनाइट इज द नाइट' और 'क्लीन अप वुमन' जैसे गाने दिए हैं. उनका निधन रविवार को हुआ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइकॉनिक गायिका का निधन मियामी में उनके घर पर कैंसर की वजह से हुआ है.

बेहतरीन गायिका के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारों ने अपना दुख जाहिर किया और सोशल मीडिया पर स्टार को ट्रिब्यूट पेश किया.

स्वर्गीय गायिका को याद करते हुए सिंगर जॉन लीजेंड ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे मिस बेट्टी राइट के आस-पास रहना अच्छा लगता था. वह हमेशा युवा कलाकारों के साथ प्यार से पेश आती थीं और उनकी मदद करती थीं. सदाबहार और कमाल कीं. उनकी बहुत याद आएगी.'

रैपर स्नूप दॉग ने इंस्टाग्राम पर स्वर्गीय म्यूजिक स्टार का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने हिट ट्रैक 'टुनाइट इज द नाइट' पर परफॉर्म कर रही हैं.

इसी के साथ रैपर ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता है भगवान तुम्हारे काम से संतुष्ट है. आज वह रात है जब तुम स्वर्ग में जा रही है. जाओ. जीती रहो. बेट्टी राइट.'

अमेरिकी डीजे डी-नाइस ने भी इंस्टाग्राम पर गायिका की खूबसूरत सोलो तस्वीर साझा की. साथ में लिखा, 'यह भावुक वीकेंड रहा है. आत्मा को शांत मिले, बेट्टी राइट.'

अमेरिकी रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट लेडिसी (Ledisi) ने भी आर एंड बी सिंगर को ट्विटर पर ट्रिब्यूट दिया. 'शुक्रिया एक मास्टर टीचर, दोस्त और इंडस्ट्री की सबसे शानदार महिला होने के लिए. आप अपने म्यूजिक से बहुत आगे बढ़कर थीं. हम आपके साथ होने के लिए सौभाग्यशाली हैं. मैं कभी नहीं भूलुंगी.. #बेट्टीराइट.'

पढ़ें- जो जोनास ने वेगास में की थी शादी, इसके पीछे बताई यह खास वजह

क्लासिक 'टुनाइट इज द नाइट' ने बेट्टी को दुनियाभर में शोहरत दिलाई और 'वेयर इज द लव' ने उन्हें 1975 में बेस्ट आर एंड बी का ग्रैमी खिताब जितवाया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details