वॉशिंगटनः ग्रैमी-विजेता आर एंड बी गायिका बेट्टी राइट ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्होंने दुनिया को 'टुनाइट इज द नाइट' और 'क्लीन अप वुमन' जैसे गाने दिए हैं. उनका निधन रविवार को हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइकॉनिक गायिका का निधन मियामी में उनके घर पर कैंसर की वजह से हुआ है.
बेहतरीन गायिका के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारों ने अपना दुख जाहिर किया और सोशल मीडिया पर स्टार को ट्रिब्यूट पेश किया.
स्वर्गीय गायिका को याद करते हुए सिंगर जॉन लीजेंड ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे मिस बेट्टी राइट के आस-पास रहना अच्छा लगता था. वह हमेशा युवा कलाकारों के साथ प्यार से पेश आती थीं और उनकी मदद करती थीं. सदाबहार और कमाल कीं. उनकी बहुत याद आएगी.'
रैपर स्नूप दॉग ने इंस्टाग्राम पर स्वर्गीय म्यूजिक स्टार का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने हिट ट्रैक 'टुनाइट इज द नाइट' पर परफॉर्म कर रही हैं.