वॉशिंगटन डी.सीः ग्रैमी-विनिंग सॉन्गराइटर लाशॉन डेनियल्स का 41 की उम्र में निधन हो गया है. राइटर की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर निधन की खबर दी.
ग्रैमी विनिंग सॉन्गराइटर लाशॉन डेनियल्स का हुआ निधन - destiny's child songwriter la shawn died
माइकल जैक्सन और लेडी गागा जैसी इंटरनेशनल सिंगरों के लिए गाना लिख चुके ग्रैमी विनर सॉन्गराइटर लाशॉन का बुधवार को एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया.
la
दुखद घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए अप्रैल डेनियल्स ने बुधवार को शेयर किया कि लाशॉन 'साउथ कैलिफॉर्निया में हुए घातक कार एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं.'
अप्रैल लिखती हैं, "हमें हमारे प्यारे हसबैंड, फादर, फ्रेंड और फैमली मेम्बर लाशॉन डेनियल्स के जाने की खबर को देते हुए बहुत दुख हो रहा है."
पढ़ें- बेयॉन्से पर वेडिंग प्लानर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
बिग शिज के नाम से मशहूर डेनिल्स आईकॉनिक 'डेस्टिनीस चाइल्ड' के हिट गाने 'से माई नेम' के पीछे की असली वजह थे.अपैल आगे लिखती हैं, "ग्रैमी-अवार्ड विनिंग प्रोड्यूसर और सॉन्गराइटर डेनियल्स अद्भुत प्रतिभा के धनी और हमारे परिवार का सहारा थे."डेनियल्स ने अनपे 'बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग' ट्रैक के लिए 2001 में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था, जिसे डेनियल्स के साथ बियोन्स नोल्स के मेंबर्स, लीटोया लकेट, लाटाविया रॉबर्सन और केली रॉलैंड ने लिखा था.लाशॉन 2014 में भी टमर ब्रैक्सटन के गाने 'लव एंड वॉर' के लिए सेम कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे.कई सेलेब्स ने भी सॉन्गराइटर को सोशल मीडिया पर ट्रीब्यूट पेश किया है.सिंगर केलानी ट्वीटर पर लिखती हैं, "हम अगले हफ्ते क्रेजी होकर काम करने वाले थे... तुम्हारे एफ--- को सराहती हूं, मेरे साथ ऑह गॉड... तुम्हारी विरासत को कभी भूला नहीं जा सकेगा..... यह शि--- पागल है! आरआईपी लाशॉन डेनियल्स."Last Updated : Sep 29, 2019, 12:59 PM IST