वॉशिंगटनः ग्रैमी-विजेता कंट्री म्यूजिक लेजेंड जो डिफी का निधन रविवार की रात कोरोना वायरस की वजह से हो गया. संगीतकार 61 साल के थे.
इस जानकारी को आर्टिस्ट के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसमें बताया गया कि स्टार का निधन रविवार को कोरोना वायरस के कारण हुआ.
मौत से दो दिन पहले ही, यानि शनिवार को, सिंगर ने अपने इसी ऑफिशियल फेसबुक पेज पर खुलासा किया था कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
साझा किए गए स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा था, 'मैं मेडिकल प्रोफेशनल्स की देखभाल में रह रहा हूं और फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा है.'
ग्रैमी विजेता ने यह भी बताया था कि वह और उनका परिवार इस वक्त अकेले रहना चाहते हैं. उनहोंने आगे लिखा, 'हम पब्लिक और मेरे सभी फैंस को यह याद दिलाना चाहते हैं कि समझदार बनिए, महामारी के दौरान सावधान रहिए.'