दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'घोस्टबस्टर्स' सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू, निर्देशक ने दी जानकारी - घोस्टबस्टर्स फिल्म सीरीज

'जोश गैड रीयूनाइडेट अपार्ट' सीरीज में अपीयरेंस के दौरान जेसन रीटमैन ने बताया कि वह अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'घोस्टबस्टर्स' की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी की 'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' की रिलीज डेट अगले साल मार्च तक बढ़ा दी गई है.

Ghostbusters part four, ETVbharat
'घोस्टबस्टर्स' सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू, निर्देशक ने दी जानकारी

By

Published : Jun 18, 2020, 9:58 AM IST

लॉस एंजेलिस: 'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' के निर्देशक जेसन रीटमैन का कहना है कि वह फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म पर पहले से ही काम कर रहे हैं.

'घोस्टबस्टर्स' सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी ने 'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा कर 2021 में रिलीज के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन यह बात रीटमैन को चौथी फिल्म पर काम करने से नहीं रोक पाई है.

रीटमैन ने 'जोश गैड रीयूनाइडेट अपार्ट' सीरीज में अपीयरेंस के दौरान कहा, 'मैं आपको सबकुछ नहीं बता सकता, लेकिन हम एक और इंस्टालमेंट पर काम कर रहे हैं.'

'घोस्टबस्टर्स' सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू

पढ़ें- के-पॉप स्टार योहान का निधन, नहीं पता चला मौत का कारण

'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन अब अगले साल मार्च में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details