दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार - फिल्म निर्देशक शर्मा

महात्मा गांधी के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अहिंसा- गांधी : द पावर ऑफ द पावरलेस' को 21वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ 'डॉक्यूमेंट्री फीचर' पुरस्कार जीता.

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Jun 20, 2021, 11:04 AM IST

जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता अनंत सिंह के महात्मा गांधी पर आधारित एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) ने 21वें 'न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ 'डॉक्यूमेंट्री फीचर' पुरस्कार जीता.

'अहिंसा- गांधी : द पावर ऑफ द पावरलेस' (Ahimsa – Gandhi: The Power of the Powerless) नाम की इस फिल्म की पटकथा रमेश शर्मा ने लिखी और उन्हीं ने इसका निर्देशन किया है. इसका निर्माण 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए सिंह की कंपनी वीडियोविजन ने किया. कोविड-19 महामारी के कारण इसे रिलीज करने में देरी हो गई थी.

फिल्म निर्देशक शर्मा ने कहा, 'हम प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमारे लिए यह पुरस्कार गांधी जी की शिक्षाओं की महत्ता और दुनियाभर में स्वतंत्रता संघर्षों पर उनके असर को साबित करता है और हमने फिल्म में भी यही दिखाया है. हमें खुशी है कि हमने अपनी फिल्म के माध्यम से गांधी जी की विरासत को बरकरार रखा है.'

सिंह ने कहा, 'गांधी की विरासत वैश्विक है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उनका खास संबंध रहा है क्योंकि वह यहां रहे थे और उन्होंने यहां मानवाधिकारों एवं समानता के मुद्दों को जोरशोर से उठाया. गांधी जी का प्रभाव अन्य नेताओं को अहिंसा के जरिए और शांति के लिए बदलाव करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.'

डॉक्यूमेंट्री में विद्वानों के विचार
इस फिल्म में दुनियाभर के कई इतिहासविदों और विद्वानों ने दुनिया पर गांधी के असर पर अपने विचार साझा किए हैं. इनमें गांधी की पोती इला गांधी और अमेरिका में रह रहे उनके पोते अरुण गांधी और राजमोहन गांधी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- अल्लू सिरीश ने किया खुलासा, फ्री होने के बाद ऑफिस में करते हैं ये काम

इस फिल्म में 'अहिंसा' गीत आइरिश रॉक बैंड U2 (Irish rock band U2) और एआर रहमान ने गाया है तथा इसके बोल बोनो और रहमान ने लिखे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details